8th Pay Commission Salary Calculator: 8वें वेतन आयोग का सैलेरी कैलकुलेटर कर्मचारियों की नई सैलरी का देखें पूरा हिसाब, एचआरए, टीए और कटौती के बाद इतना मिलेगा वेतन

By
On:
Follow Us

8th Pay Commission Salary Calculator: केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी यो की नई वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि जल्द ही आठ में वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जा सकती फिलहाल फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलेरी कैलकुलेशन को लेकर केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों में काफी चर्चाएं दौड़ रही है ऐसे में अगर आठवी वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो जाती हैं तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी संभव है। यहां पर नए वेतन ढांचे में 1.92 फिटमेंट फैक्टर को आधार के तौर पर मानकर संशोधित वेतन की गणना की जा रही है। इसमें राष्ट्रीय पेंशन योजना किराया भत्ता यात्रा भत्ता स्वास्थ्य योजना एवं की कटौती के बाद दिए जाने वाले शुद्ध सैलरी का आकलन किया गया है तथा लेवल 1 की सैलरी से लेकर लेवल 6 तक की संभावित सैलरी की जानकारी नीचे मौजूद है जिसकी मदद से सभी कर्मचारी अपनी संभावित सैलरी का आकलन कर सकते हैं।

आठवें वेतन आयोग के बाद कर्मचारियों को कितनी मिलेगी सैलरी

यूं तो फिटमेंट सेक्टर को लेकर सोशल मीडिया एवं लोगों में अनेकों प्रकार की चर्चाएं दौड़ रही है परंतु सूत्रों के मुताबिक देखें तो सरकार द्वारा 1.92 फिटमेंट फैक्टर लागू किए जाने की संभावना है अगर ऐसा होता है तो लेवल 1 से लेकर लेवल 6 तक के कर्मचारियों को कुल कितना वेतन प्राप्त होगा आईए जानते हैं इसकी पूरी गणना।

लेवल-1 मूल वेतन ₹18,000 के अनुसार कुल वेतन कितना

लेवल 1 के अनुसार ₹18,000 मूल वेतन के अनुसार सैलेरी कैलकुलेशन की बात करें तो इस स्तर की कर्मचारी के लिए संशोधित मूल वेतन ₹34,560 रुपये होगा और इसके साथ ₹1,350 रुपए का टिए और साथ में ₹10,368 एचआरए जोड़े जाने पर कुल वेतन ₹46,278 रुपए बनता है सीजीएचएस और एनपीएस के तहत ₹3,706 की कटौती करने के बाद कर्मचारियों को कुल  ₹42,572 शुद्ध वेतन मिलेगा।

लेवल-2 मूल वेतन ₹19,900 के अनुसार फाइनल सैलरी कितनी

लेवल 2 के अंदर आने वाले सभी कर्मचारी के लिए इन हैंड सैलेरी की बात करें तो कर्मचारी का संशोधित मूल वेतन ₹38,208 प्रति महा होगा इसके साथ ₹1,350 रुपए टिए एवं ₹11,462 रुपए एचआरए मिलाकर कुल वेतन ₹51,020 रुपए बनता है और सीजीएचएस एवं एनपीएस की ₹4,071 की कटौती करने के बाद कर्मचारियों का शुद्ध वेतन ₹46,949 रुपए होगा।

लेवल-3 मूल वेतन ₹21,700 पर अंतिम वेतन

लेवल-3 ग्रेड के कर्मचारियों को  ₹41,664 रुपए संशोधित वेतन प्राप्त होगा जिसमें ₹3,600 टिए और ₹12,499 एचआरए जोड़ने पर कुल वेतन ₹57,763 रुपए बनेगा जिसमें ₹4,416 रुपए की कटौती करने के बाद कर्मचारी के हाथ मैं ₹53,347 शुद्ध वेतन आएगा।

लेवल-4 मूल वेतन ₹25,500 इन हैंड सैलेरी

इस ग्रेड के कर्मचारियों को मिलने वाले अंतिम वेतन की बात करें तो इन्हें संशोधित मूल वेतन के रूप में ₹48,960 मिलेंगे जिसमें ₹14,688 टिए के साथ ₹3,600 एचआरए जोड़कर कर्मचारियों का कुल वेतन ₹67,248 होगा और इसमें सीजीएचएस और एनपीएस की कटौती करने के बाद कर्मचारियों को ₹62,102 रुपए का शुद्ध वेतन प्राप्त होगा।

लेवल-5 मूल वेतन ₹29,200 पर अंतिम वेतन

इस स्तर के कर्मचारियों को मूल वेतन के रूप में ₹5,664 रुपए प्राप्त होंगे जिसमें ₹16,819 एचआरए तथा ₹3,600 टी ए जोड़ने पर कर्मचारियों का कुल वेतन ₹76,483 रुपए बनेगा एनपीएस और सीएचएस के तहत कुल वेतन में ₹5,856 की कटौती की जाएगी इसके बाद कर्मचारियों के हाथों में ₹70,627 रुपए शुद्ध वेतन दिया जायेगा।

लेवल-6 मूल वेतन ₹35,400 पर फाइनल वेतन

लेवल 6 के कर्मचारी के लिए ₹67,968 रुपए संशोधित मूल वेतन मिलेगा और इस मूल वेतन के साथ कर्मचारियों को ₹20,390 एचआरए और ₹36,00 टी ए दिया जाएगा इसके बाद कर्मचारी का कुल वेतन ₹91,958 रुपए बनेगा जिसमें सीजीएचएस तथा एनपीएस की 7247 रुपए की कटौती होगी और इसके बाद कर्मचारियों को अनुमानित ₹84,711 रुपए का शुद्ध वेतन मिलेगा।

आठवां वेतन आयोग कब से होगा लागू

आठवें वेतन आयोग के लागू होने का सभी सरकारी कर्मचारी भी सभी से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस नए वेतन आयोग के लागू होते ही सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन में भारी हिज़ाफा देखने को मिलेगा संशोधित वेतन टी ए और कटौतियों के साथ यह आठवां वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मूल रूप से मजबूत बनाने में मदद करेगा इसलिए सभी कर्मचारियों की निगाहें भारत सरकार की आधिकारिक घोषणा पर टिकी है की आठवां वेतन आयोग कब जारी किया जाएगा हालांकि मीडिया के अनुसार आठवी वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है हालांकि नए पर कमिशन की सिफर से इसे लागू होने में तकरीबन 6 से 7 माह का समय भी लग सकता है।