July 2025 DA Hike Confirm: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! डीए बढ़ोतरी की हुई पुष्टि, जुलाई से इतना बढेगा

By
On:
Follow Us

July 2025 DA Hike Confirm भारत के सेंकडो सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि जितने भी पेंशनर्स कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार था उससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जारी हो चुकी है और जुलाई से महंगाई भत्ता कितना बढ़ने वाला है लगभग कंफर्म ही हो चुका है बता दें मई महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं उनके आधार पर जुलाई महीने में मिलने वाले महंगाई भत्ते का अंदाजा आसानी से लग सकता है तो चलिए जानते हैं कि मई महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के आधार पर इस जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ाया जाएगा।

July 2025 DA Hike Confirm इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर बार 6 महीने के अंतराल पर कर्मचारियों और सभी पेंशनरों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है इसका ऐलान केंद्रीय सरकार द्वारा पहले कर दिया जाता है कितनी बार महंगाई भत्ता जनवरी में बढ़ाया गया था जिसमें दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बड़ा था लेकिन जुलाई में इससे अधिक महंगाई भत्ता बढ़ाने की संभावना है और इस महंगाई भत्ते के ऐलान को रक्षाबंधन के बाद किया जाने की संभावना जताई जा रही है आपकी जानकारी के लिए सूचित कर दें कि मंत्रालय द्वारा जनवरी से जून तक के एआईसीपीई आंकड़ों को देखते हुए इसे बढ़ाया जाएगा उपभोक्ता मूल सूचकांक के आंकड़े जारी हो चुके हैं और अभी तक गणना के मुताबिक महंगाई भत्ते में 2.85% की वृद्धि हो रही है लेकिन अगर जून माह के आंकड़े थोड़े भी काम होते हैं तब भी जुलाई माह में इस बार कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देखने को मिलेगा और लगभग यह कंफर्म हो चुका है।

एआईसीपीई के समय आंकड़े क्या कहते हैं

जैसा कि हमें पता है महंगाई भत्ते को एआईसीपीई आंकड़ों के आधार पर ही तय किया जाता है ऐसे में जुलाई में कितना महंगाई भत्ता में इजाफा देखने को मिलेगा यह एआईसीपीआई इंडेक्स की छमाही बढ़ोतरी के द्वारा निर्धारित होगा जनवरी में 148.2 फरवरी में 142.5 और मार्च में 143 तथा अप्रैल में 143.5 एआईसीपीआई आंकड़े पहुंच चुके हैं अब मैं में जारी हुए आंकड़ों के बाद महंगाई भत्ता 2.85% तक पहुंच गया है और इन आंकड़ों को देखते हुए देख तो अगर जून के आंकड़े अगर काम भी रहते हैं फिर भी 3% की महंगाई भत्ता बढ़ोतरी देखने की पूरी संभावना है।

जुलाई माह में बढ़ेगा 3% महंगाई भत्ता

आपको सूचित करते हुए बता दें कि मई के आंकड़े जारी हो चुके हैं और अगर अब जून के आंकड़ों में कुछ कमी या बढ़ोतरी देखने को मिलती है तब भी जुलाई में 3% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है हालांकि गिरावट के बावजूद अब 3% महंगाई भत्ता दिया जाने वाला है अगर केंद्रीय सरकार ऐसा करने में सक्षम होती है तो 55 प्रतिशत से बढ़कर 58% हो जाएगा 3% बढ़ोतरी के बाद 18000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को ₹10440 का इजाफा देखने को मिलेगा बाकी यह नई दरें जुलाई माह 2025 से लागू होंगी।

कैसे कैलकुलेट होता है डीए?

डीए कैलकुलेट करने के लिए एक फार्मूले इस्तेमाल किया जाता है और इस फार्मूले के मुताबिक: 7वें वेतन आयोग का महंगाई भत्ता बराबर होता है [पिछले 12 महीने की एआईसीटीए – IWU( आधार वर्ष 2001= 100) आंकड़े का 12 महीने का औसत- 261.42/261.42×100