July 2025 School Holidays Calender ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद ज्यादातर राज्यों में स्कूल खुलने की शुरुआत 1 जुलाई से ही हो रही है और ऐसे में कई लोगों के दिल में विचार है कि जुलाई में कितनी छुट्टियां देखने को मिलेंगे तो इस जुलाई के माह में मिलने जा रही छुट्टियों की संख्या देखें तो यह ठीक-ठाक है।
July 2025 School Holidays Calender
2025 वर्ष का सातवां महीना आ चुका है यानी की जुलाई की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में कैलेंडर का पन्ना एक बार फिर पलटा गया है आपकी जानकारी के लिए बता दे मैं जून में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने की वजह से बहुत से बच्चों को जुलाई में स्कूल जाना बिलकुल पसंद नहीं होता क्योंकि उन्हें लंबे अवकाश की आदत लग चुकी होती है परंतु जुलाई में कोई त्यौहार ना होने की वजह से अन्य महीनों की तुलना में काम देखने को मिलती हैं
जुलाई में मानसून सीजन की पड़ेंगी छुट्टियां
जैसा कि हम सभी लोगों को पता है की मानसून का सीजन आ चुका है और अगर ऐसे में मानसून अपनी रौनक बनाए रखता है और इस सीजन में भारी बारिश देखने को मिलती है तो सरकार की ओर से जुलाई की शुरुआती दिनों में रेनी डेज की छुट्टियां भरपूर मिल सकती हैं
कैसा रहा जुलाई 2025 का शुरुआती दिन
आज यानी 1 जुलाई को मौसम के मुताबिक देखें तो इसमें काफी नमी है और बहुत सी जगह पर धीमी धीमी बारिश लगातार जा रही है अगर ऐसा मौसम बना रहता है और बारिश रुकने का नाम नहीं लेती तो जुलाई के महीने में छुट्टियां देखने को मिल सकती हैं हालांकि अभी बारिश की वजह से पढ़ने वाली छुट्टियों की कोई भी सूचना सामने नहीं आई है परंतु मौसम विभाग के द्वारा बताए गए आंकड़े सही रहते हैं और मौसम में ऐसी गड़बड़ी बनी रहती है और मानसून अपनी चरम पर पहुंचता है तो जल्दी छुट्टियां देखने को मिलेंगी।
मुहर्रम त्यौहार की भी मिलेंगी छुट्टियां
मुस्लिम भाइयों का मुहर्रम त्यौहार 6 और 7 तारीख को बताया जा रहा है अगर मोहर्रम 7 तारीख को होते हैं तो भारत गेम बहुत से राज्यों में अवकाश देखने को मिलेगा जिसमें स्कूल कॉलेज बैंक सभी चीज बंद रहेंगी।
जुलाई से दिसंबर 2025 तक स्कूलों में कब-कब है छुट्टी
तो चलिए जानते हैं जुलाई से लेकर दिसंबर के महीने तक स्कूलों में कब-कब कौन सी छुट्टियां देखने को मिलेगी।
- 6 जुलाई 20:– मुहर्रम
- 9 अगस्त:– रक्षाबंधन
- 15 अगस्त:– स्वतंत्रता दिवस
- 16 अगस्त:– जन्माष्टमी
- 27 अगस्त:– गणेश चतुर्थी
- 5 सितंबर:– ओणम, ईद-ए-मिलाद
- 29-30 सितंबर:– महासप्तमी और महाअष्टमी
- 1 अक्टूबर:– महानवमी
- 2 अक्टूबर:– गांधी जयंती और दशहरा
- 7 अक्टूबर:– महर्षि वाल्मीकि जयंती
- 20-23 अक्टूबर:– दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज
- 5 नवंबर:– गुरु नानक जयंती
- 24 नवंबर:– गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस
- 25 दिसंबर:–क्रिसमस
आपकी जानकारी के लिए बता दे उपयुक्त छुट्टियों में रविवार की छुट्टियां नहीं जोड़ी गयी हैं।