CUET UG 2025 Result News: सीयूईटी यूजी रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जल्द घोषित किया जा सकता है जिसका इंतजार 13 लाख से अधिक उम्मीदवार काफी समय से कर रहे हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें आप सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपने एप्लीकेशन नंबर तथा पासवर्ड के जरिए रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। बाकी स्कोर कार्ड से जुड़े सभी जरूरी सवालों तथा उनके संपूर्ण जवाब इस पोस्ट के माध्यम से बताए गए हैं। सीयूईटी यूजी के परिणाम घोषित होने की संभावना 15 जुलाई तक है 2024 में 28 जून को ही परिणाम घोषित किया गया था ऐसे में अगर परिणाम घोषित होता है तो आप आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
सीयूईटी यूजी में आपत्ति दर्ज करने का मौका खत्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें आपत्ति दर्ज करने का मौका अब आपके पास नहीं है क्योंकि 20 जून तक आपत्ति दर्ज करने का आखिरी मौका दिया गया था और उत्तर प्रोविजनल आंसर की भी 17 जून को ही जारी कर दी गई थी ऐसे में अब फाइनल परिणाम आना बाकी है।सीयूईटी यूजी के लिए इस वर्ष 1354699 उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया था और इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश में अलग-अलग शहरों में हुआ था जिसे 13 में से लेकर 4 जून के बीच संपन्न कर दिया गया था और अब जल्दी इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने जा रहा है और इसके बाद स्नातक पाठ्यक्रम के लिए सभी कॉलेजों में एडमिशन भी शुरू कर दिए जाएंगे हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की गई है ऐसे में आप अपने रिजल्ट को जल्द चेक करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें परिणाम के घोषित होने को लेकर कई उम्मीदवारों के जहां में कई सवाल होते हैं जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर नीचे दिए गए हैं।
क्या उम्मीदवारों को भेजा जाएगा स्कोर कार्ड?
आपकी जानकारी के लिए बता दें सीयूईटी यूजी के स्कोर कार्ड को एनटीए के द्वारा किसी भी उम्मीदवार को डांक या अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाता है। स्कोर कार्ड सिर्फ ऑफिशल वेबसाइट पर डिजिटल मोड में ही उपलब्ध होता है जिसे आप प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं और जरूरत के समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या रिजल्ट पर दर्ज हो सकेगी शिकायत?
वे सभी छात्र जिन्होंने सीयूईटी यूजी कि यह परीक्षा दी है तो उन्हें यही चिंता रहती है कि वह रिजल्ट को लेकर कोई शिकायत दर्ज कर सकेंगे या नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऐसी कोई भी सुविधा ऑफर नहीं करती है आपका फाइनल रिजल्ट ही मान्य होगा क्योंकि सभी संशोधन के बाद ही आखिरी आंसर की जारी की जाती है।
कब तक कर सकेंगे इस स्कोर कार्ड का इस्तेमाल?
इसी स्कोर कार्ड का इस्तेमाल उम्मीदवार सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र 2025 से लेकर 2026 के लिए ही कर सकते हैं 2027 के लिए यह स्कोर कार्ड बेड नहीं माना जाएगा और आप सिर्फ इसी वर्ष किसी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
क्या है स्कोर के लिए मानदंड?
विभिन्न पेरो के लिए अलग-अलग शिफ्ट में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वास्तविक अंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी स्कोर परसेंटाइल में बदले जाएंगे और इसे बदलने में नॉर्मलाइजेशन मेथड का सहारा लिया जाएगा।
मेरिट लिस्ट कौन तैयार करेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें सीयूईटी यूजी मेरिट लिस्ट तैयार करने में नेशनल टेस्ट एजेंसी की कोई भी भागीदारी नहीं होती है और उनकी बजे प्रतिभागी संस्थाएं और यूनिवर्सिटी मेरीट लिस्ट को तैयार करती हैं बाकी स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा व्यक्तिगत काउंसलिंग का आयोजन हो सकता है और बाकी संपूर्ण चयन प्रक्रिया एवं एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह से यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित मांधन के आधार पर होगा।