Sahara India Refund Good News: सहारा निवेशकों के लिए बड़ी खबर! रिफंड फिर से मिलना शुरू

By
On:
Follow Us

Sahara India Refund Good News: केंद्र सरकार के द्वारा सहारा ग्रुप की चार कोऑपरेटिव सोसाइटीज के निवेश को के लिए बड़ा फैसला लिया गया है जिसके अंदर सरकार ने CRCS Sahara Resubmission Refund Portal को लांच किया है इस पोर्टल की मदद से वे सभी आवेदन कर सकेंगे जिनका पहले या तो रिफंड क्लेम रिजेक्ट हुआ था या उनके दस्तावेजों में कोई कमी थी।

CRCS Sahara Resubmission Refund Portal

सहारा ग्रुप के कोई इन्वेस्टर कैसे हैं जो काफी लंबे समय से अपने पैसों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं इन्हीं इन्वेस्टर के लिए सरकार ने एक बार फिर से राहत भरी घोषणा की है जिसके अनुसार मिनिस्ट्री आफ को ऑपरेशन ने CRCS Sahara Resubmission Refund Portal को लांच किया है अब इस नए पोर्टल की मदद से वे सभी इन्वेस्टर्स जिनका रिफंड क्लेम रिजेक्ट हुआ था या किसी और कारण पर उनका रिफंड नहीं हुआ था वह अपने आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।

किस पोर्टल पर दर्ज होगा क्लेम?

CRCS Sahara Resubmission Refund Portal को उपनिवेश को के लिए शुरू किया गया है जिनकी पुराना रिफंड क्लेम नहीं आया था और सीआरसीएस की तरफ से उनके द्वारा की गई कमियों की जानकारी दी गई थी वे सभी अब इस पोर्टल पर दोबारा लॉगिन करके अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं और इसके बाद आपका क्लेम प्रोसेस दोबारा शुरू हो सकता है इसके बाद वह क्लेम प्रोसेस शुरू कर कर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन जो लोग पहली बार अपना रिफंड आवेदन करने जा रहे हैं तो उनके लिए एक अलग पोर्टल निश्चित है(mocrefund.crcs.gov.in) इस पोर्टल पर जाकर बेस सभी अपना नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद क्लेम दर्ज किया जा सकता है।

रिफंड के लिए कौन होगा योग्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें सीआरसीएस की यह प्रक्रिया संपूर्ण रूप से सुप्रीम कोर्ट के निगरानी और निर्देशों के अंदर हो रही है सुप्रीम कोर्ट ने 29 मार्च 2023 को एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया था जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस के द्वारा चल रही है और उनके मुताबिक रिफंड प्राप्त करने की सुविधा सिर्फ चार शहर सोसाइटीज के लिए ही उपलब्ध है।

  • जिसमें से पहले है हमारा इंडिया क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जो की कोलकाता में है।
  • दूसरी है सहारा क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जो लखनऊ में स्थित है।
  • तीसरी है सहरिया यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड जो भोपाल में स्थित है।
  • चौथी और आखिरी है स्टार्टस मल्टीपरपज को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड जो हैदराबाद में स्थित है।

और निवेशक के क्लेम एलिजिबिलिटी को देखें तो यह इस बात पर निर्भर करेगी कि निवेशक ने निर्धारित दिनांक से पहले निवेश किया हो तीन समिति के लिए यह तारीख 22 मार्च 2022 है और चौथी समिति के लिए यह तारीख 29 मार्च 2023 ते की गई है।

कैसे करें रिफंड क्लेम?

आपकी जानकारी के लिए बता दे सरकार के द्वारा रिफंड क्लेम प्रोसेस को कई चरणों में शुरू किया है ताकि रिफंड पोर्टल पर कोई लोड ना आए इसके पहले चरण में ₹100000 तक के रिफंड क्लेम की अनुमति 14 में 2024 से शुरू की गई थी और इसके बाद 20 मई से एक लाख रुपए से लेकर ₹500000 तक के क्लेम स्वीकृत किए गए हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें ₹500000 से अधिक के क्लेम स्वीकार करने के लिए फैसलाबाद में लिया जाएगा।

अब क्लेम लेने की प्रक्रिया की बात करें तो आपको रिजर्वेशन पोर्टल पर अपना आवेदन करना होगा जिसके लिए निवेदक के 14 अंकों वाला क्लेम रिक्वेस्ट नंबर लगेगा फिर पोर्टल आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इसके बाद इन्वेस्टर को वह ओटीपी दर्ज करना होगा और ऐसा करते ही आपके सामने पहले सबमिट की गई जानकारी आ जाएगी और इसमें चेंज करके आप फ्रेश क्लेम के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं